Sunday, May 31, 2020

52_Cruelities_On_GodKabir

52_Cruelities_On_GodKabir
कबीर परमेश्वर को शेखतकी ने उबलते हुए तेल में बिठाया। लेकिन कबीर साहेब ऐसे बैठे थे जैसे कि तेल गर्म ही ना हो। सिकन्दर बादशाह ने तेल के परीक्षण के लिए अपनी उंगली डाली, तो उसकी उंगली जल गई। लेकिन अविनाशी कबीर परमेश्वर जी को कुछ भी नहीं हुआ। 
52_Cruelities_On_GodKabir
"खूनी हाथी से मरवाने की व्यर्थ चेष्टा"
शेखतकी के कहने पर दिल्ली के बादशाह सिकंदर लोधी ने कबीर परमेश्वर को खूनी हाथी से मरवाने की आज्ञा दे दी। परंतु हाथी कबीर परमेश्वर को दस कदम दूर से देखकर भाग गया। More information Must Watch SANews 📺 6:00 AM IST 

No comments:

Post a Comment