Miracles_Of_God पंडितों के
भंडारे में भोजन करने वाले व्यक्ति को वेद के चार मन्त्र बोलने पर प्रवेश मिल रहा था। भैंसे को हुर्रर हुर्रर करते हुए बुलाया। तब कबीर जी ने भैंसे की कमर पर थपकी लगाई और कहा कि भैंसे इन पंडितों को वेद के चार मन्त्र सुना दे। भैंसे ने छः मन्त्र सुना दिए
"सिकंदर लोधी बादशाह के जलन का असाध्य रोग ठीक करना"
कबीर परमेश्वर जी ने दिल्ली के बादशाह सिकंदर लोधी के जलन का असाध्य रोग आशीर्वाद मात्र से ठीक कर दिया। वह रोग जो किसी काजी, मुल्ला के जंत्र-मंत्र से भी ठीक नहीं हुआ था।
शिशु कबीर देव द्वारा कुंवारी गाय का दूध पीना।
जब बालक कबीर को दूध पिलाने की कोशिश में नीरू नीमा असफल रहे।
तब कबीर साहेब जी ने कहा कुंवारी गाय ले आओ मैं उसका दूध पीऊंगा। फिर ऐसा ही हुआ। ऋग्वेद मण्डल 9 सूक्त 1मंत्र 9 में प्रमाण है।
No comments:
Post a Comment